तीन मादक पदार्थ तस्कर तीस किग्रा गांजा एवं स्विफ्ट डिजायर कार सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार 

तीन मादक पदार्थ तस्कर तीस किग्रा गांजा एवं स्विफ्ट डिजायर कार सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार 


 


जनपद बुलन्दशहर में बीती रात थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान मुखबिर सूचना ग्राम दरियापुर के पास से 03 मादक पदार्थ तस्करों को 30 किग्रा गांजा (कीमत करीब 2.50 लाख) एवं स्विफ्ट डिजायर कार सहित समय करीब रात्रि 03.25 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। अभियुक्तगण शातिर किस्म के मादक पदार्थ तस्कर है जो अपने फरार साथी नरेन्द्र सिंह निवासी जनपद मथुरा के साथ मादक पदार्थ(गांजा) की तस्करी कर गाजियाबाद बेचने के लिए जा रहे थे। अभियुक्तों द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी कर आर्थिक लाभ प्राप्त किया जाता है। अभियुक्तगण के फरार साथी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।


गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता


1. नीरज उर्फ बिट्टू पुत्र हरिशचन्द निवासी सुरेन्द्रनगर रामघाट रोड थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ।


2. रवि पुत्र दिलेवर निवासी चोढेरा थाना छतारी बुलन्दशहर।


3. अजय पुत्र विनय निवासी नंगला मसानी थाना देहली गेट अलीगढ।


बरामदगी


1- 30 किग्रा गांजा (कीमत करीब 2.50 लाख)


2- एक स्विफ्ट कार


 


अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली देहात पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तो को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ