शुभांगिनी यादव का हुआ आईआईटी में पीएचडी के लिए चयन

शुभांगिनी यादव का हुआ आईआईटी में पीएचडी के लिए चयन


 


जौनपुर। शाहगंज की शुभांगिनी यादव का हुआ आईआईटी में पीएचडी के लिए हुआ चयन, शाहगंज के ग्राम खुनवाई निवासी वंशगोपाल यादव की पुत्री का आईआईटी धनबाद में पीएचडी के लिए चयन हुआ है,शुभांगिनी वर्तमान में डीआरडीओ (DRDO) डिफेंस इंस्टिट्यूट ऑफ एडवांस टेक्नोलॉजी, पुणे में एमटेक अंतिम वर्ष की छात्रा है।शुभांगिनी ने अपने सफलता का श्रेय माता विमला यादव और अपने परिवारजनों के मिले सहयोग को दिया है।चाचा श्रीपाल यादव ने बताया कि शुभांगिनी बचपन से ही होनहार छात्रा रही है ।उनकी इस उपलब्धि से परिवारजनों में खुशी का माहौल है।


शेखर श्रीवास्तव पत्रकार जौनपुर


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ