बीजापुर/ 20 अगस्त 2020ः- देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर 20 अगस्त सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल द्वारा कलेक्टोरेट में प्रातः 11 बजे अधिकारियों-कर्मचारियों को भावनात्मक एकता एवं सद्भावना के लिये कार्य करने हेतु शपथ दिलायी गयी। इस दौरान सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म या भाषा का भेदभाव किये बिना देश के सभी नागरिकों में भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए काम करने की शपथ ली। वहीं हिंसा का सहारा लिये बिना हर मतभेद को बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने का संकल्प व्यक्त किया। सद्भावना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय बीजापुर के विभिन्न कार्यालयों सहित ब्लाॅक मुख्यालयों के सभी कार्यालयों में सद्भावना के साथ कार्य करने की शपथ दिलायी गयी। ज्ञातव्य है कि देश के सभी धर्मों के लोगों के बीच सामुदायिक समरसता, राष्ट्रीय एकता, शांति और आपसी भाई-चारा को बढ़ावा देने के लिए हर वर्ष 20 अगस्त को सद्भावना दिवस मनाया जाता है।
0 टिप्पणियाँ