कहते हैं कि स्कूल टिचर भगवान का रुप होते हैं लेकिन ऐसे लोग हैवानियत के हद पार कर देते जिसे आम अभीवाको का भरोसा टुटता जा रहा है एक ऐसा ही मामला जनपद गोरखपुर जिले के गोला पुलिस ने सातवीं की छात्रा से दुष्कर्म के आरोपित सिधारी निवासी स्कूल प्रबंधक को शुक्रवार को गोला के राजगढ़ इंटर कॉलेज के पास से गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने आरोपित को जेल भिजवा दिया। नाबालिग से करीब एक महीने पहले ही दुष्कर्म हुआ था। लेकिन मामला दर्ज नहीं हो रहा था। नवागत एसएसपी जोगिंदर कुमार के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज कर गिरफ्तारी कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी गयी है
बताते चलते हैं कि पुलिस को तहरीर देकर नाबालिग के पिता ने बताया है कि उनकी बेटी सिधारी स्थित विद्यालय में सातवीं की छात्रा है। बीते 29 जुलाई को छात्रा की बहन का जन्मदिन था, इसमें प्रबंधक भी आए थे। इस दौरान उन्होंने छात्रा को अगले दिन घर बुलाया था। आरोप है कि जब अगले दिन 30 जुलाई को छात्रा उनके घर गई तो उन्होंने दुष्कर्म किया। छात्रा ने घर आकर इसकी जानकारी परिजनों को दी। आरोप है कि प्रबंधक ने दुष्कर्म का वीडियो बनाकर धमकी भी दी थी। इसके बाद 31 जुलाई को पिता ने गोला थाने पर तहरीर दी, तत्कालीन एसएसपी से भी मिले लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बाद में परिजनों ने फिर से नवागत एसएसपी जोगिंदर कुमार से मुलाकात कर शिकायत की।उनके निर्देश पर 25 अगस्त को गोला पुलिस ने आरोपित प्रबंधक के खिलाफ धमकी देने, दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट में केस दर्ज किया और शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने छात्रा का मेडिकल भी कराया है। रिपोर्ट आने के बाद के बाद उसका कोर्ट में बयान दर्ज कराया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ