जौनपुर: जनपद में सुरेरी थाना क्षेत्र के नूरपुर,पृथ्वीपुर ग्रामीण के लोंगो ने राशन कम मिलने और पैसे ज्यादा लेने पर कोटेदार दिलीप सिंह के खिलाफ की जमकर नारेबाजी।
आपको बता दें कि पिछले दिनों नूरपुर के कोटेदार सुशील गुप्ता द्वारा भी गरीबों को राशन कम मिलता था तो गांव के लोगों के विरोध करने पर नूरपुर का कोटा मेडिकल लगाकर बासूपुर दिलीप सिंह को दिया गया था । लेकिन यहां पर भी कार्ड धारकों से पैसा ज्यादा लिया जाता है और राशन में कटौती की जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि आखिर सरकार कब करेगी हमारी मदत और कब करेगी ऐसे मनबढ़ो के ऊपर कार्यवाही ।
शेखर श्रीवास्तव की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ