पुलिस ने मुठभेड़ के उपरान्त लूट की घटना में 25,000 रूपये का पुरस्कार घोषित अपराधी घायलावस्था में गिरफ्तार

पुलिस ने मुठभेड़ के उपरान्त लूट की घटना में 25,000 रूपये का पुरस्कार घोषित अपराधी घायलावस्था में गिरफ्तार


जनपद बुलन्दशहर में बीती रात थाना कोतवाली देहात पुलिस यमुनापुरम कॉलोनी में तलाश वांछित अपराधी एवं गश्त में मामूर थी कि उसी समय एक अपाचे बाइक पर सवार दो संदिग्ध लड़के मा0 सांसद भोला सिंह के आवास के सामने से तेजी से आते दिखाई दिये, जिनको पुलिस द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो दोनों बदमाश गंगानगर कॉलोनी से होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर अडोली नहर की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा करते हुए ट्रांसपोर्ट नगर अड़ोली नहर की तरफ पहुंचकर बदमाशों की घेराबंदी की गई। बदमाशों द्वारा अपने आप को घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई। आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हुआ, गिरफ्तार किया गया एवं एक बदमाश अंधेरे का लाभ लेकर भागने में सफल रहा। गिरफ्तार किए गए घायल बदमाश की पहचान मुकेश उर्फ मुक्की पुत्र कन्छी सिंह निवासी ग्राम धामनी थाना जहाँगीराबाद जनपद बुलन्दशहर के रूप में हुई है तथा फरार बदमाश की पहचान बादल सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी ग्राम नवादा थाना कोतवाली देहात जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई। घायल बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश मुकेश उर्फ मुक्की शातिर किस्म का अपराधी है जो करीब एक वर्ष से थाना डिबाई पर पंजीकृत मु0अ0सं0-346/19 धारा 392 में वांछित चल रहा था जिस पर 25,000 रूपये का पुरस्कार घोषित है। दोनों बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के उद्देश्य से कॉलोनी में आये थे।


 


आपराधिक_इतिहास


 


1- मु0अ0सं0- 346/19 धारा 392 थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर


2- मु0अ0सं0- 257/17 धारा 279 भादवि थाना जहाँगीराबाद जनपद बुलन्दशहर


3- मु0अ0सं0- 741/19 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर


4- मु0अ0सं0- 743/19 धारा 41,102 सीआरपीसी व 379,411,414,420 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर


5- मु0अ0सं0- 112/16 धारा 41,102 सीआरपीसी व 420,414 भादवि थाना अहमदगढ जनपद बुलन्दशहर


6- मु0अ0सं0- 259/17 धारा 379,411,414 भादवि थाना जहांगीराबाद जनपद बुलन्दशहर


 


बरामदगीः


 


1- एक तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस।


 


2- एक अपाचे बाइक बिना नम्बर जिस पर आगे पुलिस लिखा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ