पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना पसगवां पुलिस द्वारा प्राथमिक पाठशाला ग्राम पतवन के पास से चोरी की योजना बनाते हुए 04 शातिर अभियुक्तोः-
1. संजय पुत्र बाबूराम नि0 ग्राम ककराही थाना पसगवां जनपद खीरी
2. वीरपाल पुत्र राधेश्याम नि0 ग्राम ककराही थाना पसगवां जनपद खीरी
3. रिंकू पुत्र खुशीराम नि0 नया गांव जाट थाना पसगवां जनपद खीरी
4. गनेश पुत्र शौकीन नि0 ग्राम नयागावं जाट थाना पसगवां जनपद खीरी
को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस, 02 अदद चाकू व 01 अदद मोटरसाइकिल स्पेलंडर प्लस बारमद की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जिनके विरुद्ध पूर्व में भी ठगी, गैंगस्टर एक्ट व आयुद्ध अधिनियम के अन्तर्गत कई अभियोग पंजीकृत है।
0 टिप्पणियाँ