जनपद में अवैध रूप से शिकार कर तस्करी करने वालो के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा व क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना बकेवर पुलिस द्वारा अवैध रूप से शिकार की गयी लगभग 12.5 क्विटंल मछलियो को किया बरामद ।
गिरफ्तारी का संक्षप्ति विवरण
दिनाकं 12.08.2020 की रात्रि को थाना बकेवर पुलिस द्वारा आगामी त्यौहारो को सकुशल सम्पन्न कराने एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु बकेवर चौराहे पर सदिंग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि कुछ लोग अवैध रूप से चम्बल नदी से मछलियो का परिवहन कर व्यासपुरा के रास्ते कस्बा बकेवर में आशिक खां के गौदाम में ले जा रहे है । मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वन विभाग के अधिकारियो को अवगत कराया एवं थाना बकेवर पुलिस तथा वन विभाग की टीम द्वारा आशिक खां के गोदाम के पास चेकिंग की जाने लगी , कुछ देर बाद ही एक सफेद रंग की पिकअप आती हुयी दिखायी दी जिसके संदिग्ध प्रतीत होन पर पुलिस टीम द्वारा उक्त गाडी को रोकने का इशारा किया गया तो गाडी चालक ने गाड़ी को तेजी से भगाते हुए आशिफ खां के गोदाम में ले गया । जिसका पुलिस टीम ने पीछा किया गया तो गाड़ी में सवार सभी 05 व्यक्ति गाड़ी को गोदाम में छोडकर रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे एवं गाड़ी की तलाशी लेने पर गाडी के अन्दर से 32 पेटी मछलियां जिनका कुल लगभग बजन 12.5 क्विटल बरामद हुयी । उक्त अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गयी है ।
उक्त बरामदगी एवं भागे हुये अभियुक्तों के संबंध में थाना बकेवर पर मु0अ0सं0 417/2020 धारा 9,39,51 वन्य जीव संरक्षण अधि0 व 52,52 (क) भारतीय वन अधि0 अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही प्रचलित है ।
वाछितं अभियुक्तों के नाम
1.नज्जू खान पुत्र इनायतुल्ला निवासी हाफिजनगर थाना बकेवर ।
2. अजय खान पुत्र नज्जू खान निवासी हाफिजनगर थाना बकेवर ।
3. अल्फासुल खान पुत्र नज्जू खान निवासी हाफिजनगर थाना बकेवर ।
4.आशिक खान पुत्र मेंहदी हसन निवासी हाफिज नगर थाना बकेवर ।
5.कल्लू यादव पुत्र जिलेदार सिहं निवासी रमउपुर परसौली थाना बकेवर ।
बरामदगी
1. 32 पेटी मछली (लगभग कुल 12.5 क्विटल)
2. 01 पिकअप बुलेरो न0.UP79T2843
पुलिस टीम
रमेश सिहं थाना प्रभारी बकेवर मय टीम ।
0 टिप्पणियाँ