पांच भैंस को कटाने के लिए ले जा रहे तीन लोगों को पुलिस ने  किया गिरफ्तार

पांच भैंस को कटाने के लिए ले जा रहे तीन लोगों को पुलिस ने  किया गिरफ्तार

 


 


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्व अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा व क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर के नेतृत्व में थाना बढपुरा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से भैंसों को कटान हेतु परिवहन करने वाले 03 अभियुक्तों को भैंस काटने वाले उपकरणों व 01 बुलेरो पिकअप सहित गिरफ्तार किया गया ।


 


गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण


 


आज दिनांक को थाना बढपुरा पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशानुसार संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था जिसके अनुपालन में थाना बढपुरा पुलिस द्वारा चम्बल पुल पर चैकिग की जा रही थी । इसी दौरान पुलिस टीम को एक बुलेरो पिकअप आती हुयी दिखाई दी जिसे संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया । पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर गाडी को रोका गया एवं गाडी में बैंठे व्यक्तियों से पूछताछ एवं तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 02 नाजायज चाकू बरामद किये गए तथा पुलिस टीम द्वारा गाडी सवार 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा गाडी को चैक करने पर उसमें 05 भैस लदी हुयी थी जिनके संबंध में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया कि यें भैस कटान हेतु ले जायी जा रही है । एवं गाडी के प्रपत्र न होने के कारण गाडी को सीज किया गया है ।


 उक्त गिरफ्तारी एवं बरामगी के सम्बन्ध में थाना बढपुरा निम्न अभियोग पंजीकृत कर एवं अग्रिम कार्यवाही प्रचलति है 


 


गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्द पंजीकृत अभियोग


 


1. मु0अ0स0 93/2020 धारा 11 पशु क्रुरता अधि0 


2. मु0अ0स0 94/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम सोनू खान 


3. मु0अ0स0 95/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम रिजबान 


 


गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम


 


1.सोनू खान पुत्र शराफत खान निवासी जामा मस्जिद मालनपुर थाना मालनपुर जनपद भिण्ड (म0प्र0)


2. रिजवान पुत्र रसीद खान निवासी जामा मस्जिद मालनपुर थाना मालनपुर जनपद भिण्ड (म0प्र0)


3. राजू सिहं पुत्र रामप्रकाश निवासी शीतला कालोनी मालनपुर थाना मालनपुर जनपद भिण्ड(म0प्र0)


 


बरामदगी


 


    1. 05 भैंस 


    2. 02 चाकू 


    3. 01 बुलोरो पिकअप न0 MP 06 GA 3488 


 


पुलिस टीम-


 


  जीवाराम यादव प्रभारी निरीक्षक थाना बढपुरा मय टीम ।


 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ