महराजगंज :कैनेडियन मटर लेकर भाग रहे पिकअप ने बाइक पर बैठे युवक को मारी टक्कर,हुआ बुरी तरह घायल

महराजगंज :कैनेडियन मटर लेकर भाग रहे पिकअप ने बाइक पर बैठे युवक को मारी टक्कर,हुआ बुरी तरह घायल


जनपद महराजगंज अन्तर्गत ठुठीबारी से सिसवा की तरफ आ रही कनाडियन मटर से भरी पिकअप ने बुधवार की दोपहर में निचलौल सिसवा मार्ग पर कटहरी चौराहे पर बाइक पर बैठे युवक को टक्कर मार कर भागने लगा। पर ग्रामीणों ने पीछा करके उसे पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची कोठीभार पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर पिकअप को कब्जे में लेकर थाने ले गई।घायल युवक को ग्रामीणों की मदद से सिसवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। जहां हालात गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है ठोकर इतनी तेज थी कि ठोकर लगे युवक का बायां पैर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।


बताया जा रहा है कि अवैध कैनेडियन मटर से लदी पिकअप नम्बर UP 57 T 0930 ठूठीबारी से सिसवा की तरफ तेज रफ्तार से आते समय निचलौल सिसवा मार्ग पर कटहरी चौराहे पर खड़े 20 वर्षीय भोला को टक्कर मार दिया। इस हादसे में भोला का पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इस सम्बंध में कोठीभार थानाध्यक्ष बिहागड़ सिंह यादव ने बताया कि गाड़ी मालिक घायल लड़के का इलाज कराने अस्पताल गया हुआ है। ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुकदमा दर्ज किया जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ