महराजगंज :जंगल के किनारे छोटी गंडक नदी के पास फसल देखने गए व्यक्ति पर घड़ियाल ने हमला कर किया घायल  

महराजगंज :जंगल के किनारे छोटी गंडक नदी के पास फसल देखने गए व्यक्ति पर घड़ियाल ने हमला कर किया घायल  


जनपद महराजगंज जिले के कोठीभार क्षेत्र के गेड़हरुआ जंगल के किनारे छोटी गंडक नदी के किनारे रविवार को एक व्यक्ति फसल देखने के बाद शौच के लिए गया था। इसी बीच नदी से घड़ियाल ने हमला कर उसे घायल कर दिया। जानकारी के मुकाबिक, कोठीभार थानाक्षेत्र के ग्राम सभा खेसरारी के मुसहरी टोला निवासी किशोर गेड़हरुआ जंगल के किनारे फसल देखने के लिए गए थे, वहीं नदी के किनारे शौच के लिए गए। नदी के किनारे पर घड़ियाल ने किशोर पर हमला कर दिया। जिसये घायल होकर किशोर चिल्लाने लगे। 


किशोर के चिल्लाने की आवाज सुन गांव के यदुवंश विंद व उनके पिता चंद्रिका विंद दौड़कर मौके पर पहुंचे और किसी तरह से किशोर को बचाया। इसके बाद निजी साधन से घायल किशोर को सिसवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी निचलौल डीएस तिवारी ने बताया कि गेड़हरुआ वन चौकी पर तैनात दरोगा प्रेम लाल यादव को घटना स्थल पर भेजा गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ