महराजगंज जनपद के कोठीभार थाना अंतर्गत सिसवा से निचलौल मार्ग के बीच पडने वाली ग्राम सभा दुर्गवलिया एवं ग्राम सभा संडा के बीचो-बीच बड़ी नारायणी नहर में लगभग छ: बजे के आसपास एक अर्ध वृद्ध महिला की नग्न अवस्था में शव मिला जिसकी चर्चा क्षेत्र में आग की तरह फैल गया देखते ही देखते लोगों का हुजूम खड़ा हो गया तथा किसी ने पुलिस को सूचना किया ।
सूचना पाते ही तत्परता से पहुंचे एस.आई श्रवण कुमार शुक्ला ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजने की तैयारी बना रखी प्रत्याशियों के मुताबिक महिला का उम्र करीब 55- 60 था उप निरीक्षक श्रवण शुक्ला ने बताया कि मृतिका की चेहरा स्पष्ट ना हो पाने के कारण पहचान नहीं हो पाई तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मरने का कारण पता चल सकेगा।
0 टिप्पणियाँ