महराजगंज :बुढ़ई ताल में माछली मारने गये तीन लोगों की हुई डूबने से मौत

महराजगंज :बुढ़ई ताल में माछली मारने गये तीन लोगों की हुई डूबने से मौत


महराजगंज:जिले के धानी ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सभा कानापार स्थित बुढ़ई ताल में माछली मारने गये तीन लोगों के डूबने की खबर है। एनडीआरएफ एवं पीएसी की टीम ने डूबे तीन लोगों का शव बरामद किया है। जब की इस घटना से क्षेत्र में हडक़म्प मच गया है।


जानकारी के अनुसार बीती रात कानापार गांव निवासी प्रमोद पुत्र परदेशी २५ वर्ष, बलराम पुत्र सेवक २४ वर्ष एवं धर्मेन्द्र पुत्र गंगा साहनी उम्र २३ वर्ष मछली मारने बुढ़ई ताल में गये। जहां नाव पर तीनों सवार होकर मछली मारने ताल में गये। सुबह तक जब घर नहीं आये तो परिजन आशंकित हो गये। आस-पास के लोगों ने ताल के समीप बाइक खड़ी पायी तो उन लोगों ने तहकीकात शुरू किया। समीप में ही चप्पल और नाव खेवने का लग्गा पानी में तैरता मिला तो युवकों के डूबने की आशंका हुई। लोगों के शोर मचाने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने अधिकारियों को सूचना दिया। एनडीआरएफ एवं पीएसी की टीम मौके पर पहुंची और खोजबीन शुरू किया। टीम ने डूबे तीनों युवकों का शव कडी परिश्रम के उपरांत बरामद किया ।मृतक के परिजनों का विलाप देखकर ग्रामीणों का भी अंतरमन ब्यथीत हो उठा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ