तेलंगाना: मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक एक नानी ने अपना कर्ज उतारने के लिए महज एक महीने की नवजात को 1 लाख रुपये में बेच दिया.मामले की जानकारी तब सामने आई जब एक शख्स ने डायल 100 पर कॉल करके पुलिस को इसकी जानकारी दी. रिपोर्ट के मुताबिक नानी ने नवजात शिशु को अपने कर्जों को चुकाने के लिए बेच दिया. यह घटना करीमनगर जिले के वीणावंका की है जहां पद्मा और रमेश ने चार साल पहले शादी की थी और इस जोड़े को हैदराबाद में एक महीने पहले बेटी हुई थी. हाल ही में पद्मा, अपनी मां कनकम्मा के घर आई थी. पद्मा की मां ने चार दिन पहले नवजात शिशु को पेडापल्ली जिले के एक व्यक्ति के परिवार को बेच दिया और यह सौदा 1 लाख 10 हजार रुपये में हुआ था.नवजात को लेकर कन्नकम्मा ने अपनी बेटी से झूठ बोला और दावा किया कि नवजात बच्ची घर से गायब हो गई थी. लेकिन पद्मा को अपनी मां पर शक हो गया और जब उसने पता लगाना शुरू किया तो सच्चाई सामने आ गई.सूचना मिलने के बाद पुलिस और ICDS के अधिकारी गांव पहुंचे और जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान पता चला कि कन्नकम्मा अपनी बेटी के प्रेम विवाह के खिलाफ थी और साथ ही वित्तीय तनाव में थी. उसने अपनी नातिन को बेचने का फैसला कर लिया.पुलिस अब इस कृत्य में शामिल उन सभी लोगों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने में जुट गई है जो इस अपराध में शामिल हैं!
0 टिप्पणियाँ