कुशीनगर :स्वर्ण व्यवसायी हत्याकाण्ड का खुलासा,अवैध शस्त्र के साथ एक गिरफ्तार

कुशीनगर :स्वर्ण व्यवसायी हत्याकाण्ड का खुलासा,अवैध शस्त्र के साथ एक गिरफ्तार


जनपद कुशीनगर में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी


खड्डा के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना क्षेत्र रामकोला में दिनांक 06.08.2020 को लक्ष्मी पेट्रोल पम्प के पास स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर लूट का प्रयास


किया गया था जिसकी इलाज के दौरान 04 दिन बाद मृत्यु हो गयी थी। जिसके संबंध में थाना रामकोला पर


मु0अ0सं0 199/2020 धारा 394/302 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस


अधीक्षक कुशीनगर ने तत्काल टीम गठित कर घटना के अनावरण हेतु निर्देश दिये गये थे। जनपद की


स्वाट व थाना रामकोला की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर विशुनपुरा तिराहा थानाक्षेत्र रामकोला के


पास उपरोक्त घटना से संबन्धित प्रकाश में आये अभियुक्त विशाल गुप्ता पुत्र उमाशंकर गुप्ता साकिन पकड़ियार


नौगावां थाना रामकोला जनपद कुशीनगर को दिनांक 15.08.20 को एक अदद अवैध शस्त्र मय कारतूस


315 बोर व एक अदद चोरी की मोटर साईकिल पैशन प्रो नं0 UP 57F9650 के साथ गिरफ्तार करने में


सफलता प्राप्त की गयी है। अभियुक्त उपरोक्त ने पूछताछ में बताया कि दिनांक 06.08.2020 को लक्ष्मी


पेट्रोल पम्प के सामने मैने अपने दो अन्य साथियो 1.सिन्टू सिंह पुत्र मन्टू सिंह साकिन जवही नरेन्द्र थाना


तरया सुजान जनपद कुशीनगर, 2.अजय सिंह उर्फ गुडू बाबा निवासी छपरा (बिहार) के साथ स्वर्णकार को


गोली मारकर लूट का प्रयास किये थे। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0 अ0सं0


204/2020 धारा 41/411/419/420/467/468/471 भा.द.वि. व मु0अ0सं0 205/2020


धारा 3/25 आर्स एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।


 


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता


 


1.विशाल गुप्ता पुत्र उमाशंकर गुप्ता साकिन पकड़ियार नौगावां थाना रामकोला जनपद कुशीनगर।


 


अभियुक्त का अपराधिक इतिहास


 


1.मु0अ0सं0 199/2020 धारा 302/394 भादवि थाना रामकोला कुशीनगर ।


2.मु0अ0सं0 204/2020 धारा 41/411/419/420/467/468/471 भा.द.वि. थाना रामकोला


कुशीनगर


3.मु0अ0सं0 205/2020 धारा 3/25 आर्स एक्टथाना रामकोला कुशीनगर


 


विवरण बरामदगी


 


1.एक अदद मोटरसाइकिल पैसन प्रोकाला रंग नO UP 57 F9650


2.एक अदद नजायज तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतुस 315 बोर


 


गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण


 


1.प्रभारी निरीक्षककरुणेश प्रताप सिंहथाना रामकोला जनपद कुशीनगर


2.स्वाट टीम प्रभारी आनन्द कुमार गुप्ता जनपद कुशीनगर


3.व 0 उ0नि0 जगमोहन राय थाना रामकोला जनपद कुशीनगर


4.उ0नि0 विवेकानन्द यादव थाना रामकोला जनपद कुशीनगर


5.का0 अमित कुमार सिंह थाना रामकोला जनपद कुशीनगर


6.का0 रणजीत यादव स्वाट टीम जनपद कुशीनगर


7.का0 चन्द्रशेखर यादव स्वाट टीम जनपद कुशीनगर


8..का0 शशिकेश गोस्वामी स्वाट टीम जनपद कुशीनगर


9. का0 चन्द्रभान वर्मा सर्विलांस सेल जनपद कुशीनगर


10.का0 शिवानन्द सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर


11.का0 बालेन्दू पाल थाना रामकोला जनपद कुशीनगर


12..का0 संदीप यादव थाना रामकोला जनपद कुशीनगर


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ