कुशीनगर/नेबुआ नौरंगिया :टेम्पो व पिकअप मे हुई जोरदार टक्कर, मौके तीन की मौत, कई लोग घायल

कुशीनगर/नेबुआ नौरंगिया :टेम्पो व पिकअप मे हुई जोरदार टक्कर, मौके तीन की मौत, कई लोग घायल


 


कुशीनगर जनपद के नेबुआ नौरंगिया स्थानीय थानाक्षेत्र के लीलाधर छपरा के समीप एन एच 28 बी पर दिन के 12 बजे के करीब सवारियों से भरी पिपरा बाजार के तरफ से जा रही टेम्पो की पडरौना की तरफ से आ रही पिकप से जोरदार आमने सामने की टक्कर हो गई।घटना में 3 लोगो की मौके वारदात ही मौत हो गई।सूचना पर पहुँची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मृतकों व घायलों को संयुक्त जिला चिकित्सालय भेजा।



बिहार प्रान्त के अधिसंख्य सवारियों को लेकर पिपरा बाजार की तरफ से जा रही टेम्पो की उक्त स्थल पर पिकप से आमने सामने की भिड़ंत होने के पश्चात आसपास के लोग जोरदार टक्कर की आवाज सुन घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े।जहाँ का हृदयविदारक दृश्य देख लोग सहम से गए।मौके पर पहुंचे लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को देते हुए स्वयं भी घायलों की मदद में जुट राहत व्यवस्था संभाली।सूचना पर पहुँची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मृतकों व घायलों को संयुक्त जिला चिकित्सालय भेजा।जहाँ डॉक्टरों ने 3 को मृतक घोषित कर दिया जिनकी पहचान अलगू यादव पुत्र सुखल यादव उम्र 35 व दीनानाथ राम पुत्र महेश राम दोनों निवासी गोबरहिया थाना लौकरिया बगहा बिहार व एक अन्य मृतक के जेब मे मिले आधार कार्ड व उसकी नाबालिग घायल नतिनी के बयान के आधार पर आलिम पुत्र रियासत उम्र 70 वर्ष निवासी सोहंग जिला कुशीनगर के रूप में हुए।



घटना के दौरान रुखसाना खातून पुत्री अनवर 6 वर्ष निवासी रामपुरवा थाना वाल्मीकि नगर,बगहा बिहार,अर्जुन पुत्र गुमली22 वर्ष निवासी रामकोला,अशोक पुत्र परसन निवासी खजुरिया नं 1 थाना स्थानीय व टेम्पो चालक राजू पुत्र शेषनाथ निवासी बुलहवा टोला जोकहिया सहित आधे दर्जन के करीब घायलों का इलाज संयुक्त जिला चिकित्सालय में चल रहा है।


इस संबंध में थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि सभी को संयुक्त जिला चिकित्सालय भेजा गया है।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ