जनपद कुशीनगर में मिली जानकारी अनुसार गत दिनांक 22 /8 /20 की रात्रि लगभग 3:00 बजे ग्राम शिवराजपुर निवासी सोनी देवी पत्नी नितेश प्रजापति की तबीयत अचानक खराब हो गई, अस्पताल ले जाने के लिए कोई साधन नहीं था अपने सास के साथ दवाँ कराने के लिए ग्राम सिकटा के सामने सड़क पर खड़ी थी साधन का इंतजार कर रही थी कि उधर से गस्त करते हुए रात्रि लगभग 3:00 बजे एस आई अजीत कुमार यादव मय हमराही कांस्टेबल जयप्रकाश यादव कांस्टेबल सूर्यदेव सिंह ने उस महिला को देखा पूछा उसकी दुखी पीड़ा को सुनकर सहायता प्रदान करते हुए बीमार महिला उसकी सास को अपने थाने की गाड़ी में बैठा कर सीएचसी कुबेरस्थान अस्पताल पहुंचाया जहां पर महिला की जान बची। पुलिस की इस कृत्य कार्य के लिए डॉक्टर वह पीड़ित महिला ने पुलिस को सहृदय धन्यवाद दिया
0 टिप्पणियाँ