जनपद कुशीनगर के खड्डा तहसील अन्तर्गत ग्राम सभा कोहरगड्डी में आज तुलसी जी का पैधा वितरण किया गया मुख्य निर्देशक शुभम इण्टर प्राइज़ेज के ओनर के बड़े भाई और राजकी जुबली इण्टर कॉलेज गोरखपुर के कॉलेज उपाध्यक्ष शिवम छात्र संघ सेवक ने ये बताया की हमारे भारत में घर घर में तुलसी हो जिसे की हमे सभी हिन्दू धर्म में इसे पूजा में बहुत ही जरुरत मंद माना जाता है और इन्होंने ये बताया कोविड 19 को देखते हुए ये बताया की यह तुलसी जी पौधा मेडिसीन बनाने में काम आता है ग्राम सभा के लोगो से निवेदन किया कि आप लोग अपने -अपने घर में तुलसी पौधा जरूर लगाये साथ में सुजीत चौहान, सूरत पाल ,हसनैन खां ,कपिल चौहान, महताब आलम, अमीत पाल ,सुकुल ,नन्दू अजय कुमार पाल ,अरविंद इत्यादि लोग मौके पर मौजूद रहे।
आन्नद मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ