कुशीनगर :खाते से पैसे निकालने को उमड़ रही भीड़,नजर नहीं आ रही सोशल डिस्टेंसिंग

कुशीनगर :खाते से पैसे निकालने को उमड़ रही भीड़,नजर नहीं आ रही सोशल डिस्टेंसिंग


कर्णवीर जायसवाल की रिपोर्ट 


कुशीनगर : जनपद कुशीनगर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की तादाद लगातार बढ़ती ही जा रही है। सरकार ने कोरोना की रफ्तार थामने के लिए देश में अनलॉक लागू किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही प्रशासनिक अमले के अधिकारी भी लगातार अनलॉक का पालन करने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने की अपील कर रहे हैं। लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम धज्जियां उड़ रही हैं। 


 


अब उत्तर प्रदेश के कुशीनगर छितौनी हो खड्डा में बैंकों की शाखाओं पर खाते से पैसे निकालने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। बैंकों की शाखाओं के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग कहीं नजर नहीं आ रही। यह भीड़ मजदूर और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की है। जो अपने खाते में सरकार की ओर से भेजी गई सहायता राशि निकालने के लिए पहुंच रहे हैं। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ