जनपद कुशीनगर अन्तर्गत खड्डा विधानसभा में नेबुआ नौरंगिया ब्लाक के ग्राम सभा कलवारीपट्टी में सांसद विजय कुमार दुबे ने पंचायत भवन का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया कुशीनगर के लोकप्रिय सांसद विजय कुमार दुबे के साथ में खण्ड विकास अधिकारी नेबुआ नौरंगिया,बरिष्ठ हियुवा नेता अजय गोविन्द राव उर्फ शिशु बाबू ,प्रधान प्रतिनिधि नौरंगिया संतोष तिवारी ,प्रधान कालवारीपट्टी संतीश शाही, संतोष दुबे,कुणाल राव, अजय गोविन्द राव, मनिन्द्र सिंह, महेन्द पाण्डेय, बृजेश पाण्डेय,जे पी सिंह सहित ग्राम सभा के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ