कुशीनगर /जटहाबजार: नोनिया टोली में ग्राम प्रधान द्वारा जनहित में खड़ंजा लगवाया के विरोध मे भेजा गया जेल

कुशीनगर /जटहाबजार: नोनिया टोली में ग्राम प्रधान द्वारा जनहित में खड़ंजा लगवाया के विरोध मे भेजा गया जेल


 


जनपद कुशीनगर :के थाना जटहा बाजार अंतर्गतनोनिया टोली में ग्राम प्रधान द्वारा जनहित में खड़ंजा लगवाया ग्राम पंचायत खेसिया नोनिया टोली में ग्राम प्रधान द्वारा जनहित में खड़ंजा लगवाया जा रहा था की उक्त गांव निवासी हरिहर चौहान पुत्र हरहंगी चौहान निवासी ग्राम खेसिया नोनिया टोली ने खड़ंजा को जबरिया उठाकर फेंकने लगा तथा गाली गुप्ता देते हुए आमादा फौजी तैयार हो गया इसकी सूचना थानाध्यक्ष जटहाबाजार संजय कुमार को ग्राम पंचायत प्रतिनिधि ने दिया थानाध्यक्ष  कुमार ने चौकी प्रभारी मंसा छापर को जरिए दूरभाष मामले को बताया गया जिस पर चौकी प्रभारी मंसा छापर राम नयन यादव हेड कांस्टेबल  प्रकाश सिंह कांस्टेबल संतोष चौहान कांस्टेबल गोपीनाथ कांस्टेबल अवधेश पाल कांस्टेबल रमेश पाल ने तत्काल मौके पर जाकर देखा प्रथम दृश्या अपराध कारित पाया गया जिस पर चौकी प्रभारी  यादव ने हरिहर चौहान पुत्र हरहंगी चौहान को गिरफ्तार कर धारा 151/ 107/ 116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ