कुशीनगर :एन डी आर एफ और वन विभाग की टीम ने रक्षा बंधन के मौके पर पौधा रोपण कर, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

कुशीनगर :एन डी आर एफ और वन विभाग की टीम ने रक्षा बंधन के मौके पर पौधा रोपण कर, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश


 


कुशीनगर: बाढ आपदा से निपटने हेतू वाराणासी से आयी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम इन दिनों जिला कुशीनगर के खड्डा तहसील में सरस्वती देवी पी जी कालेज में कैंप कर रही है। 11 वीं वाहिनी एनडीआरएफ के रेस्क्यूर ने आज वृक्षारोपण कर अद्भुत तरीके से रक्षाबंधन त्यौहार को मना कर समाज को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया प्रकृति और मानव को आपस में जोड़ने मे वृक्ष अहम भूमिका निभाता है। इसी के तहत तहसील खड्डा के वन अधिकारी व स्थानीय प्रशासन ने जवानों के बीच जाकर इस पर्व में चार चांद लगा दी सब ने मिलकर घर से दूर रहते हुए इस त्यौहार को अनोखे तरीके से मनाया और जिन्दा छपरा वन विभाग नर्सरी के नजदीक पगडंडी पर सैकड़ों पेड़ लगाये गये इस पर्व पर लोगों को संदेश दिया की जिस प्रकार बहन के मुसीबत में भाई काम आता है।


उसी प्रकार वृक्ष मानव जीवन के लिए भाई का काम करता है। मनुष्य जन्म से लेकर मृत्यु तक प्रकृति पर निर्भर रहता है। वृक्षों के अभाव में वातावरण में प्रदूषण फैल रहा है। जो कई तरह की बीमारियों का कारण बन रहा है। यदि पर्यावरण संरक्षित नहीं किया गया तो मानव जाति का जीवन संकट में पड़ जाएगा जल ही जीवन है। का सपना तब साकार होगा जब इस धरा पर वृक्ष रहेंगे आने वाली पीढ़ियां भी स्वस्थ रहे जिसके लिये निरंतर हो रही वृक्षों को कटाई को रोकना होगा तथा वृक्षों को लगाकर प्रकृती को सदा हरा भरा रखना होगा इस मौके पर क्षैत्रीय वन अधिकारी खड्डा रेंज श्री वीके यादव, वन दरोगा गोमती यादव, वी के सिंह वन रक्षक तथा एनडीआरएफ टीम कमांडर इंस्पेक्टर रोहित भारद्वाज सब इंस्पेक्टर चंदन सिंह अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर पौधा रोपण किया एनडीआर एफ टीम कमांडर ने बताया कि पूरी टीम को वृक्षारोपण करके बहुत खुशी हुई इस बार कोविड 19 महामारी को देखते हुए रक्षा बंधन प्रकृति के साथ मनाने का फैसला लिया एन डी आर एफ की के सभी जवान अर्धसैनिक बल से प्रतिनियुक्ति पर आते हैं। चूंकि इन दिनों में बारिश के मौसम के कारण बाढ में तैनाती हो जाती है। जिसके कारण हमारे जवान हर साल घर में रक्षा बंधन नहीं मना पाते हैं। परन्तु ये लोग हर साल जहां तैनात रहते हैं। वहीं पर अद्भुत व अनोखे तरीके से रक्षा बंधन मनाते हैं। इस बार सभी जवानों ने वृक्षारोपण करके उन पर रक्षासूत्र बाँधकर समाज को प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया वृक्षारोपण पश्चात वापस सरस्वती देवी पीजी कालेज पहुंचने पर सभी के मन मे कलाई सुनी रह जाने का मलाल था परंतु टीम के ही बीच एक रेस्क्युवर कि बहन विनीता ने कैम्प में आकर सब लोगों की कलाई पर राखी बांध कर रक्षा बंधन के त्योहार में चार चांद लगा दिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ