कुशीनगर :डुप्लीकेट शराब बनाने का उपकरण बरामद व भारी मात्रा में रैपर बारकोड सहित एक गिरफ्तार

कुशीनगर :डुप्लीकेट शराब बनाने का उपकरण बरामद व भारी मात्रा में रैपर बारकोड सहित एक गिरफ्तार


अवैध हाईरेक्टीफाईड निर्मित शराब बन्टी बबली ब्रांड का डुप्लीकेट शराब बनाने के रैकेट का पर्दाफाश, 


 


डुप्लीकेट शराब बनाने का उपकरण बरामद व भारी मात्रा में रैपर बारकोड सहित एक गिरफ्तार


 


जनपद कुशीनगर में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी खड्डा के नेतृत्व में अवैध शराब विक्रय/निष्कर्षण/परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम रायपुर भैसही के पास से मुखविर की सूचना पर दबिश दी गयी एक अभियुक्त


श्रीनिवास गुप्ता पुत्र स्व 0 श्यामलाल गुप्ता सा0 रायपुर भैसही टोला भेडिहारी थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर के कब्जे से अवैध हाई रेक्टीफाईड शराब बंटी बबली ब्रांड का डुप्लीकेट शराब, डुप्लीकेट शराब बनाने का उपकरण व भारी मात्रा में नकली रैपर बार कोड सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है व दो अभियुक्त मौके से फरार हो गये जिनकी शीघ्र ही गिरफ्तारी की जायेगी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0 228/20


धारा 420/467/468/471/272 भा0द0वि0 व 60/62 आवकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है


गिरफ्तारअभियुक्त


श्रीनिवास गुप्ता पुत्र स्व 0 श्यामलाल गुप्ता सा0 रायपुर भैसही टोला भेडिहारी थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर


विवरण बरामदगी-


01.02 प्लास्टिक के पैकेट में 2000 ढक्कन


02. रेपर बंटी बबली एक बण्डल 1000


03. बार कोड दो बण्डल-10000


04. एसेन्स(फ़ेवर-750 ग्राम)


05. स्प्रिट 40 लीटर,


06. नौसादर 600 ग्राम


07. यूरिया 02 कि0 ग्रा0


08.अवैध शराब बंटी बबली 90 शीशी ।


गिरफ्तार करने वाली टीम


1. प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह थाना नेबुआ नौरंगिया कुशीनगर


2. आवकारी निरीक्षक गोपाल जी श्रीवास्तव क्षेत्र प्रथम कुशीनगर


3. उ0नि0 श्री भगवान सिंह थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर


4. हे0 का0 शंकर सोनकर थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर


5. प्रधान आबकारी सिपाही रमाकान्त यादव- आवकारी टीम कुशीनगर


6. आवकारी सिपाही राघवेन्द्र वर्मा- आवकारी टीम कुशीनगर ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ