कुशीनगर :भैस को रेललाइन के किनारें चरा रहे युवक मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक व भैस दोनों की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत

कुशीनगर :भैस को रेललाइन के किनारें चरा रहे युवक मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक व भैस दोनों की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत


 


कुशीनगर जनपद में हनुमानगंज थाना क्षेत्र के बुलहवा गांव के पथलहवा टोला निवासी रामाधार गोड़ उम्र 50 वर्ष अपने भैसों को रेललाइन के किनारें चरा रहा था।इसी दौरान उसकी एक भैंस रेल लाइन पर चढ़ गई तभी अचानक नरकटियागंज की ओर से मालगाड़ी आते देख भैंस को रेलवे लाइन से नीचे उतरने के लिए डंडा लेकर तेजी से रामाधार रेलवे लाइन पर चढ़ा और भैंस रेल लाइन से नीचे उतार रहा था। अचानक मालगाड़ी की चपेट में दोनों फस गए और दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।घटना की सूचना पर पहुँची हनुमानगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करा पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ