कुशीनगर :भाई-बहन के बीच हो रहे झगड़े को देखकर सदमे से 55 वर्षीय मां की मौत

कुशीनगर :भाई-बहन के बीच हो रहे झगड़े को देखकर सदमे से 55 वर्षीय मां की मौत


उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में विशुनपुरा थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर कोठी में शनिवार को सुबह तकरीबन 11 बजे भाई-बहन के बीच हो रहे झगड़े को देखकर सदमे से 55 वर्षीय मां की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बैकुंठपुर कोठी निवासी बृजकिशोर कुशवाहा की बेटी सरिता ससुराल में विवाद के बाद से मायके में ही रहती है। कहा जा रहा है कि शनिवार को सुबह घर में किसी बात को लेकर सरिता का अपनी भाभी से झगड़ा होने लगा। आवाज सुनकर भाई हरेश पहुंचा और बहन सरिता की पिटाई करने लगा।


बीच बचाव करने पहुंची मां 55 वर्षीया मैना देवी सदमे से बेहोश हो गईं। कुछ देर में ही उसकी मौत हो गई। विवाद की जानकारी होने पर गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। किसी ने विशुनपुरा पुलिस को इसकी सूचना दी।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसओ बृजेश कुमार मिश्रा ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसओ का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। घरवालों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ