खड्डा पडरौना मार्ग बगहवा इनार समीप बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर बुरी तरह हुआ घायल,जिला अस्पताल रेफर 

खड्डा पडरौना मार्ग बगहवा इनार समीप बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर बुरी तरह हुआ घायल,जिला अस्पताल रेफर 


जनपद कुशीनगर के खड्डा पडरौना मार्ग बगहवा इनार समीप एक बाइक युवक अनियंत्रित होकर गिर गया जिससे मार्ग दुर्घटना में युवक बुरी तरह घायल हो गया बताते चलें कि संतोष पुत्र ओम प्रकाश निवासी पडरौना का निवासी है खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मदनपुर में अपनी मौसी के घर आया हुआ था वहां से नेपाल बॉर्डर घूमने चला गया वहां से लौटते समय अपनी मौसी के घर कुछ समय रुका था लेकिन आज दिन को लगभग 10:00 बजे के आसपास में युवक पडरौना जा रहा था लेकिन खड्डा पडरौना मार्ग बगहवा इनार समीप बाइक अनियंत्रित होकर गिर जिसमें युवक घायल हो गया राहगीरों की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुर्कहा लाया गया डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि युवक को गंभीर चोट आयी है इसलिए जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ