जनपद देवरिया अन्तर्गत सलेमपुर के पास सोमवार की देर रात हुए हादसे में कार सवार भारतीय स्टेट बैंक के कैशियर समेत तीन लोगों की मौत हो गई । बैंक कैशियर की कार और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर हुई। पटना बिहार के रहने वाले जितेंद्र प्रसाद (38) सलेमपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में कैशियर के पद पर तैनात थे।
बैंक में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सलेमपुर के भरौली के रहने वाला अजय (30) और सोनबरसा के रहने वाले धनु (25) के साथ वह सोमवार को किसी काम से जिला मुख्यालय देवरिया आए थे। देर रात तीनों कार से वापस सलेमपुर जा रहे थे। सूचना पर पहुंची सलेमपुर कोतवाली पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टर ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस ने मृतकों के परिवारीजनों को घटना की सूचना दी। सलेमपुर के कोतवाल गिरिजेश तिवारी ने बताया शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ