जनपद बदायूं से दुष्कर्म का एक मामला सामने आया है जिला महिला अस्तपाल के एक डॉक्टर पर रेप का आरोप लगा है। आरोप लगाई वाली एक प्राइवेट अस्पताल चलाने वाली महिला डॉक्टर है। महिला ने कोतवाली थाने में रेप का मामला दर्ज करवाया है. महिला डॉक्टर ने अपने एफआईआर में आरोप लगाया है कि जिला अस्पताल में तैनात डॉ. ने नशे की गोलियां खिलाकर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम देते थे।
महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है
दरअसल, बदायूं जिला महिला अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर हाकिम सिंह पर शहर में एक प्राइवेट नर्सिंग होम चलाने वाली महिला डॉक्टर ने रेप का मुकदमा शहर कोतवाली में दर्ज करवाया है. महिला का आरोप है कि डॉक्टर नशे की गोलियां खिलाकर उसका शारीरिक शोषण किया करता था. महिला डॉक्टर का आरोप है कि वह डॉक्टर को अपने नर्सिंग होम में ऑपरेशन करने के लिए ऑन कॉल बुलाती थी. इसके बाद धीरे-धीरे उन दोनों के बीच नजदीकी बढ़ गई. महिला का कहना है कि डॉक्टर ने उसके कुछ अश्लील वीडियो भी बना लिए हैं.
पुलिस कर रही मामले की जांच
वहीं, डॉ. का कहना है कि महिला डॉक्टर के लगाए गए आरोप अनर्गल हैं. आरोपी का कहना है कि वो बदायूं में 2010 से कार्यरत है. इसी दौरान उसकी इस महिला से जान पहचान हुई थी. इसके बाद उन्होंने इस महिला के साथ मंदिर में शादी भी कर ली. बीमारी के दौरान महिला डॉक्टर का इलाज भी करवाया. काफी समय तक लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे.
इधर, इस मामले में एसपी सिटी का कहना है महिला डॉक्टर द्वारा बदायूं की सदर कोतवाली में डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है. पुलिस ने धारा 376 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है. महिला की ओर से पुलिस को शिकायत मिली थी।
0 टिप्पणियाँ