जौनपुर: सैदपुर में भी रहा हर्ष का माहौल राम मंदिर निर्माण को लेकर उत्साहित दिखे सभी

जौनपुर: सैदपुर में भी रहा हर्ष का माहौल राम मंदिर निर्माण को लेकर उत्साहित दिखे सभी

 


सैदपुर: अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के भूमिपूजन व कार्यारम्भ के शुभअवसर पर जिस तरह समूचे विश्व में खुशी व हर्ष का माहौल है वही अपने नगर सैदपुर में भी हर्ष देखने को मिला, अयोध्या में जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भूमिपूजन को पूर्ण किया गया वैसे ही जय राम के उद्घोष से जनमानस में हर्ष का माहौल देखा गया वही दूरदर्शन के माध्यम से सीधा प्रसारण देखते हुवे भाजपा सैदपुर के महांमत्री एडवोकेट सुधीर पाटिल ने राम मंदिर के प्रस्तावित ढांचे व प्रभु राम के तस्वीर के समक्ष पूजन अर्जन कर भगवान को लड्डू भोग लगाया, तत्पश्चात वहाँ उपस्थित लोगों और आस पास के दुकानदार बंधु को लड्डू खिला कर मुँह मीठा कराया व सभी को आज हुवे भूमिपूजन व शिलान्यास के बारे में लोगो को बताया।इस मौके पर आकाश चौरसिया, संदीप, मोहन यादव, सागर कुमार, दीपक विश्वकर्मा व अन्य उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ