जनपद महराजगंज जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने बताया कि जनपद में कोरोना वायरस सैम्पलिगं कुल 23187 लिया गया है जिसमें 49 कोरोना मरीज और पाए गये हैं।इस प्रकार अब जनपद में कुल कोरोना मरीजो की सख्या 1409 हो गयी है ,तथा सक्रिय मामले 804 व स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वाले ब्यक्तियो की कुल संख्या 588 हो गयी है। होम आईसोलेशन में 272 मरीज है अब तक 17 मरीजो की मृत्यु हो चुकी है ।
संक्रमित मरीजो की जानकारी निम्न प्रकार से है
17 मिठौरा ब्लॉक
9 महराजगंज
5 अदर
5 निचलौल
3 घुघुली
3 परतावल
2 बृजमनगंज
2 एम ए एच ब्लाक
2 नौतनवा
1 पनियरा
जिलाधिकारी ने ग्रामीण व नगरी निगरानी समितियों को निर्देश दिया है कि होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजो की बराबर निगरानी करते रहे , जिससे और वायरस फैलने से रोका जा सके।जनपद वासियो से अपील किया है कि कोरोना वायरस बचाव में सुझायें गये उपायो को अपनायें । अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकले। सभी ब्यक्ति दो गज की दुरी व मास्क का प्रयोग अवश्य करें ,जिससे अपने भी बचे तथा दुसरे को भी बचाये ।
0 टिप्पणियाँ