कुशीनगर :स्वर्ण ब्यवसायी को बदमाशों ने मारी गोली हालत गंभीर

कुशीनगर :स्वर्ण ब्यवसायी को बदमाशों ने मारी गोली हालत गंभीर

 


कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम बाइक सवार तीन बदमाशों ने सर्राफ कृष्‍णा वर्मा को लूटने के इरादे से उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं लेकिन दो गोली लगने के बाद भी कृष्‍णा वर्मा ने लुटेरों को जेवर नहीं छीनने दिया। इस वारदात के दौरान ही बगल के पेट्रोल पम्‍प पर मौजूद कर्मचारियों ने लुटेरों को दौड़ा लिया। उन्‍हें जेवर छोड़कर भागना पड़ा। 


पुलिस ने घायल कारोबारी को सीएचसी रामकोला पहुंचाया। जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्‍हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पडरौना कोतवाली क्षेत्र के बहादुरगंज निवासी कृष्णा वर्मा की गोबरही चौराहे पर आभूषण की दुकान है। रोज की तरह वह गुरुवार की शाम को दुकान बंद करने के बाद दुकान का आभूषण डिक्की में रखकर बाइक से घर लौट रहा था। शाम को करीब 7 बजे वह चंदरपुर पेट्रोलपंप के पास पहुंचा था तभी पीछे से आए पल्सर सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर उसे रोक लिया। रुकते ही तीनों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। डिक्की से जेवर भरा झोला छीनने लगे तो कृष्णा उनसे भिड़ गया। इस चक्कर में कृष्णा ने एक बदमाश की गर्दन पकड़ कर दबोच लिया। इसके बाद बदमाशों ने पिस्टल से उस पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। दो गोलियां लगने के बाद भी उसने जेवरों का झोला बदमाशों के हाथ नहीं लगने दिया। उधर पेट्रोल पंप के कर्मचारी शोर मचाते हुए उसकी मदद के लिए दौड़े तो बदमाश असलहा लहराते हुए फरार हो गए।  


पेट्रोल पंप कर्मी ने पुलिस को सूचना। कुछ ही देर में एसओ रामकोला केपी सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों को सूचना देकर बदमाशों के भागने वाले रास्तों पर चेकिंग शुरू करा दी। घायल कारोबारी को इलाज के लिए रामकोला सीएचसी भेजवाया। कृष्णा को जांघ व सीने के पास पेट में गोली लगी है। पंप कर्मियों की मदद से बदमाशों के हुलिए आदि की जानकारी लेने के बाद सुरागरशी में जुट गए। 


खाली मैगजीन और कारतूस के तीन खोखे बरामद 


मौके से पु्लिस ने एक पिस्टल की खाली मैगजीन व तीन खोखा कारतूस बरामद किया है। प्रत्यथदर्शियों ने पुलिस को बताया कि जब कृष्णा लुटेरों से भिड़ गया तो पहले उन्होंने हवा में फायर किया। इसके बाद भी उसने पकड़े गए बदमाश को नहीं छोड़ा तो उसे गोली मार दी। एक गोली लगने के बाद भी उसकी पकड़ ढीली नहीं हुई तो दूसरी गोली मारी और फिर हड़बड़ाहट में दो और गोलियां चलायीं। बदमाशों ने इस चक्कर में पूरी मैगजीन खाली कर दी। पंप कर्मी दौड़े तो लुटेरे फरार हो गए।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ