सुल्तानगंज:बाथ थाना क्षेत्र के धांधी गांव निवासी सहिन्द्र पासवान व वीणा देवी के 21 वर्षीय छोटा पुत्र जितेन्द्र पासवान उर्फ जितू, अपने गांव के ही पांच सौ मीटर उत्तर गलगला स्थान स्थित नहर किनारे पोखर में, नहाने के दौरान डूब गया।साथ ही नहा रहे युवकों की सूचना पर ग्रामीण गोताखोरों ने पोखर में डूबे युवक के शव को सवा चार घंटे तक ढूंढने का प्रयास किया।लेकिन शाम होने व पोखर में लगभग 20 फीट से अधिक गहरा पानी होने के वजह से युवक का शव निकालने में कामयाब नही हो पाए हैं। जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर एक बजे के करीब जितू गांव के ही छह युवकों के साथ पोखर में नहाने के लिए पहुंचा था।सभी युवक पोखर में एक छोर से दूसरे छोर तैराकी कर पार होने लगे।जिसमें छह युवक तो पार हो गया। लेकिन जितू को पूर्ण रूप से तैराकी करना नही आने के वजह से बीच पोखर में ही डूबने लगा।यह देख कुछ युवकों ने गमछा पकड़ाकर युवक को निकालने का प्रयास भी किया। लेकिन अथाह पानी में डूबने के वजह से निकाल नही पाया।तब कुछ युवक ने गांव में जाकर घटना की सूचना दी।तब सैकडों ग्रामीण पोखर पर पहुंचे।और कुछ ग्रामीण गोताखोर युवक के शव को ढूंढने का अथक प्रयास किए। वहीं परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।मौके पर बाथ थाना पुलिस पहुंच दो चौकीदार को निगरानी पर तैनात किया है।इधर सीओ शशिकांत कुमार ने बताया कि घटना की सूचना वरीय पदाधिकारी को दे दिए है।बुधवार सुबह एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच जाएगा।
0 टिप्पणियाँ