दुकानदार से दिन दहाडे हुई लूट की घटना मे पाँच लोग गिरफ्तार 

दुकानदार से दिन दहाडे हुई लूट की घटना मे पाँच लोग गिरफ्तार 


जनपद मथुरा में दिनांक 24.08.2020 को वादी भूदेव प्रसाद दीक्षित पुत्र जगन्नाथ प्रसाद निवासी धाना शमशाबाद थाना रिफाइनरी मथुरा की दुकान से अज्ञात लुटेरों द्वारा बरारी चौराहा से खाद बीज की दुकान से रुपये भरी गुल्लक लूट कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना रिफाइनरी मथुरा पर मु0अ0स0 222/20 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था विवेचनात्मक कार्यवाही से मुकदमा उपरोक्त में धारा 380 भादवि का लोप करते हुए धारा 395 भादवि की बढोत्तरी की गयी ।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा द्वारा इस घटना को गम्भीरता से लेते हुये घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी मथुरा को निर्देश दिये पर निर्देशो के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक सुरेशचन्द्र टीम द्वारा दिनांक 27.08.2020 थाना क्षेत्र रिफाइनरी के टाउनशिप पुल के नीचे आगरा से आने वाली साइड सर्विस रोड पर 1. इरफान पुत्र फारुक नि0 मनोहर पुरा भरतपुर गेट थाना कोतवाली मथुरा उम्र करीब 20 वर्ष 2. नाम आमिर पुत्र शेरा नि0 ग्राम सहारा थाना अच्छनेरा आगरा हाल पता राधेश्याम कालोनी थाना गोविन्दनगर मथुरा उम्र करीब 20 वर्ष 3. गुलफाम पुत्र सलीम नि0 ग्राम मउपुर पाली मुकीमपुर जनपद अलीगढ हाल पता राधेश्याम कालोनी थाना गोविन्दनगर मथुरा उम्र 20 वर्ष 4. फतेह मौह्हमद पुत्र रफीक मौहम्मद नि0 ग्राम जरारा थाना सुरीर मथुरा हाल पता सुखदेव नगर थाना कोतवाली मथुरा उम्र 20 वर्ष मय एक बाल अपचारी उम्र करीब 15 वर्ष को मय लूटे गये 12,320/- रूपये व मुकदमा वादी का आधार कार्ड व बैक पास बुक के गिरफ्तार किया गया है तथा दिनाँक 24.08.20 को वैगन आर कार UP14N1897 व गुल्लक जिसमें 44,325/- रुपये को आगरा के फतेहपुर सिकरी थाना क्षेत्र में छोडकर भाग गये थे जिसे वहाँ से बरामद किया गया था । 


पूछताछ विवरणः


गिरफ्तार अभियुक्तगणो द्वारा बताया गया कि हम लोग इस छोटे बच्चे को भेजकर दुकानो पर पैसे व गुल्लक आदि को दिखवा लेते है पूर्ण जानकारी होने पर हम सभी लोग दुकान पर जाकर देखी गयी गुल्लक को एक आदमी को कार में छोडकर बाकी सभी लोग मौके पर जाकर उससे बातचीत करते हुए दुकान में घुसकर दुकानदार को तमंचा दिखाकर उसकी धनराशि को लूट कर अपनी कार से भाग जाते है, इसी तरह से दिनांक 24.08.2020 को हम लोग मथुरा में राधेश्याम कालौनी थाना क्षेत्र गोविन्दनगर में एकत्र हुए तथा वही पर हम लोगो ने पूर्व से देखी गयी ग्राम बरारी पर खाद व बीज भंडार की दुकान पर लूट करने की योजना बनाकर समय करीब दिन के 12.00 बजे हम लोगो बरारी चौराहे पर पहुचे और खाद बीज की दुकान से कुछ दूरी पर अपनी कार को खडा करके इरफान पुत्र फारुक नि0 मनोहर पुरा भरतपुर गेट थाना कोतवाली मथुरा उम्र करीब 20 वर्ष (कार चालक) गाडी को चालू हालत में खडी किये रहा शेष हम 2. नाम आमिर पुत्र शेरा नि0 ग्राम सहारा थाना अच्छनेरा आगरा हाल पता राधेश्याम कालोनी थाना गोविन्दनगर मथुरा उम्र करीब 20 वर्ष 3. गुलफाम पुत्र सलीम नि0 ग्राम मउपुर पाली मुकीमपुर जनपद अलीगढ हाल पता राधेश्याम कालोनी थाना गोविन्दनगर मथुरा 4. फतेह मौह्हमद पुत्र रफीक मौहम्मद नि0 ग्राम जरारा थाना सुरीर मथुरा हाल पता सुखदेव नगर थाना कोतवाली मथुरा मय एक बाल अपचारी मेडीकल स्टोर से दवा लेने के बहाने खडा होकर खाद बीज की दुकान पर दुकानदार को अकेला होने का इन्तजार करते रहे खाद बीज बिक्रेता के दुकान पर अकेला होने पर हम सभी लोग अन्दर दुकान पर पहुचकर उसके पास रुपयो की गुल्लक उठाने को बढे तो दुकानदार ने विरोध किया तभी सलमान ने अपने पास से तमंचा को निकालकर दुकानदार को दिखाया तो वह वही शान्त रह गया और हम लोग उसके पास रखी गुल्लक व पास में रखा थैला को उठाकर हम लोग पास में खडी स्टार्ट कार में बैठकर भाग गये थे हम लोगो को ऐसा लगा कि पुलिस को सूचना हो गयी है और पुलिस हम लोगो का पीछा कर रही है और चारो तरफ चैकिंग हो रही है, जब हम लोग आगरा जिला में थाना क्षेत्र फतेहपुर सीकरी में में पहुचे तो वहां पर चल रही पुलिस की चैकिंग को देखकर हमलोग अपनी कार व कार में रखी गुल्लक को छोडकर और थैला को अपने साथ लेकर भाग गये थे । पूछताछ के दौरान अभि0 गणो द्वारा बताया गया कि मथुरा जनपद में कई जगहो जैसे छाता, वृन्दावन, कोतवाली आदि में इसी तरह की लूट व चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है, तथा अपने साथी सलमान पुत्र शेरा निवासी ग्राम सहारा थाना अच्छनेरा आगरा हाल पता राधेश्याम कालोनी थाना गोविन्दनगर मथुरा को घटना करने बाद दिल्ली चले जाना बताया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तण के विरुद्व आवश्यक विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है । 


 गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम पताः


1. इरफान पुत्र फारुक नि0 मनोहर पुरा भरतपुर गेट थाना कोतवाली मथुरा उम्र करीब 20 वर्ष 


2. नाम आमिर पुत्र शेरा नि0 ग्राम सहारा थाना अच्छनेरा आगरा हाल पता राधेश्याम कालोनी थाना गोविन्दनगर मथुरा 


3. गुलफाम पुत्र सलीम नि0 ग्राम मउपुर पाली मुकीमपुर जनपद अलीगढ हाल पता राधेश्याम कालोनी थाना गोविन्दनगर मथुरा 


4. फतेह मौह्हमद पुत्र रफीक मौहम्मद नि0 ग्राम जरारा थाना सुरीर मथुरा हाल पता सुखदेव नगर थाना कोतवाली मथुरा 


5. एक बाल अपचारी 


बरामदगी


1. लूटी गयी रकम 56,645/- रु व वादी की बैक की पास बुक व आधार कार्ड


2. घटना प्रयुक्त कार न0 यूपी 14 एन 1897 बैगन आर रंग लाल


पंजीकृत अभियोग


मु0अ0स0 222/20 धारा 395/412 भा0द0वि0 थाना रिफाइनरी मथुरा बनाम इरफान उपरोक्त आदि 5 नफर उपरोक्त


मु0अ0स0 161/17 धारा 380/411 भादवि थाना एत्मादौला आगरा बनाम आमिर व गुलफाम उपरोक्त


मु0अ0स0 873/19 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवासी मथुरा बनाम बाल अपचारी


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम


 1.प्रभारी निरीक्षक सुरेशचन्द्र थाना रिफाइनरी जिला मथुरा


 2.प्रभारी निरीक्षक एस आर गौतम स्वाट टीम प्रभारी मथुरा


 3.उ0नि0 जितेन्द्र कुमार थाना रिफाइनरी मथुरा


 4.उ0नि0 प्रवेश कुमार थाना रिफाइनरी मथुरा 


 5.का0 531 अजय कुमार थाना रिफाइनरी मथुरा


 6. का0 343 अनिल कुमार थाना रिफाइनरी मथुरा


 7. का0 885 दीपक कुमार थाना रिफाइनरी मथुरा


 8.का0 938 मोहित सिंह थाना रिफाइनरी मथुरा


 9.का0 का0 1269 अवनीश कुमार स्वाट टीम मथुरा


 10.का0 2538 सौरभ कुमार दुबे स्वाट टीम मथुरा


 11.है0का0 696 नरेन्द्र कुमार स्वाट टीम मथुरा


 12. है0का0 493 सुभाष चन्द स्वाट टीम मथुरा


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ