शेखर श्रीवास्तव की रिपोर्ट
जौनपुर:कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन में बंद हुए आधार कार्ड बनाने का काम करीब 5 महीने बाद फिर से शुरू हो चुका है। आधार कार्ड डाकघर में बनने शुरू हुए तो लोगों के सब्र का बांध टूट गया। पिछले पांच महीने से आधार कार्ड बनवाने और उनमें त्रुटियां सुधरवाने के लिए इंतजार कर रहे लोग का रूख अब डाकघरों की ओर हो गया है। लोग कोरोना संक्रमण की चिंता किए बगैर आधार कार्ड बनवाने की लाइन में लग रहे हैं, जिसके कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लॉकडाउन के बावजूद भी कचहरी के डाकघर में आधार कार्ड बनवाने की लाइन जेल रोड तक पहुंच गई। कोई व्यवस्था न होने के कारण थोड़ी ही देर में लाइन में अव्यवस्था फैलने लगी तो हंगामा शुरू हो गया। आशीष का आधार कार्ड ना होने से दर दर भटकने को मजबूर, लाइन में लगे लोगों का कहना था कि आधार बनवाने के लिए बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डीएम साहब को एक नजर इधर भी देखना चाहिए। डॉक खाने के कर्मचारी केवल 30 से अधिक फार्म नहीं देते पंद्रह फार्म महिलाओं के लिये और पंद्रह पुरुष को दिया जाता है।
0 टिप्पणियाँ