डीएम को मुखिया ने दी धमकी, डीएम को छोड़ेंगे नही

डीएम को मुखिया ने दी धमकी, डीएम को छोड़ेंगे नही


 


मुजफ्फरपुर जिले के जिलाधिकारी डॉक्टर चन्द्रशेखर सिंह को जिले के पिलखी गजपति पंचायत की मुखिया सीता देवी ने धमकी दी है। मुखिया द्वारा दी गई धमकी से सम्बंधित वीडियो सोशल मीडिया (फेसबुक) पर वायरल हो रहा है। मुखिया द्वारा दी गई धमकी से जिला प्रशासन अवगत है। हलाकि जिला प्रशासन की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नही आया है। विदित हो कि रविवार दिनांक 2 अगस्त 2020 को अहले सुबह करीब तीन बजे तिरहुत केनाल नहर का तटबंध टूट जाने के बाद पानी ग्रामीण इलाके में बाढ़ का पानी प्रवेश करने लगा इसी बीच जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के निर्देश पर एनडीआरएफ की टीम व जल संसाधन विभाग के अभियंताओं की टीम मौके पर पहुंची थी तथा बचाव कार्य शुरू करने की कोशिश में थी तभी पिलखी गजपति पंचायत की मुखिया सीता देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मौके पर मौजूद टीम का विरोध करना शुरू कर दिया जिस वजह से कुछ समय के लिए मौके पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया वही मौके पर तनाव की जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी डॉक्टर चन्द्रशेखर सिंह व वरीय पुलिस कप्तान जयन्त कांत दलबल के साथ मौके पर पहुंचे तथा स्थिति को नियंत्रित करने में सफलता हांसिल की सूत्रों का कहना है। कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया लेकिन जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने बल प्रयोग किये जाने के मामले से इनकार कर दिया है। इधर बीती देर रात से सोशल मीडिया पर मुखिया सीता देवी द्वारा जिलाधिकारी को धमकी दिए जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। मुखिया ने डीएम पर मुकदमा करने की भी धमकी दी है। डीएम को धमकी दे रही महिला मुखिया सीता की वीडियो वायरल हो गया बताते चले कि पिलखी गजपति पंचायत की मुखिया सीता देवी का विवादों से पुराना नाता रहा है। इससे पहले भी वह पंचायत की कई विवादों में चर्चा में रही है। सबसे अधिक चर्चा में वह तब रही जब वह अपने ही पड़ोसी पर दलित उत्पीड़न से सम्बंधित मुकदमा तब की थी जब युवक ने पंचायत से सम्बंधित जानकारी आरटीआई के तहत मांगी थी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ