भीम आर्मी के तान्डव से क्षेत्र मे दहशत का माहौल

भीम आर्मी के तान्डव से क्षेत्र मे दहशत का माहौल


शेखर श्रीवास्तव की रिपोर्ट 


मीरगंज थाना क्षेत्र मे एक सप्ताह मे तीसरा मामला


 


मीरगंज थाना क्षेत्र के कई गावो मे इस समय कोरोना काल मे भीम आर्मी के नाम पर गावो मे दहशत का माहौल बनाया जा रहा है जिससे एक वर्ग मे भय व्याप्त हो गया है। भिदूना गाव मे दो दीन पहले एक कार से सड़क पर बकरी का बच्चा दब जाने से वहा भी भीम आर्मी का तांडव देखने को मिला जिसमे कुछ पुलिस के लोगो को भी बेज्जत होना पडा जब भटहर के ब्राह्मणों काफी संख्या मे थाने का घेराव किया तब जा कर पुलिस ने सात लोंगो पर मुकदमा लिखा। उसके दुसरे दिन ग्राम सभा चौकी खुर्द मे ग्राम प्रधान उमा शंकर हरिजन द्वारा पुराने हनुमान मंदिर के बगल शौचालय बनवाने के मामले मे जब गाव के कुछ ब्राह्मणों ने आपत्ति की तो प्रधान महोदय भी भीम आर्मी बुलाकर दबंगई किया गया जिसके दूसरे दिन ही पुरा गाव एक होकर प्रधान के खिलाफ मंदिर के प्रांगण मे एकत्र हो कर विरोध प्रदर्शन करने लगे। किसी तरह ग्रामीणों को पुलिस समझा कर मामला शांत कराया। उसी दिन शाम को बभनियाव गाव मे धर्म परिवर्तन का विरोध कुछ गाव के ब्राह्मणों ने किया तो भीम आर्मी ने वहा भी लाठी डंडा लेकर गाव मे दहशत फैला दिया जिससे गाव मे माहौल बहुत ही तनाव पूर्ण हो गया है।


मीरगंज थाना क्षेत्र मे एक हफ्ते के अंदर ये तीसरा मामला है जिसे पुलिस गंभीरता से नही ले रही है। शायद पुलिस किसी बड़ी घटना के इंतजार मे है!


अब देखना ये है की इस भयावह माहौल को पुलिस किस तरह भय मुक्त करती है।


 


बभनियाव गाव मे कल शाम भीम आर्मी के कुछ गुन्डे दहशत फैला रहे है जिसका विडियो शोशल मीडिया पर वायरल हुआ है ??


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ