बाप ने बेटा न होने पर पत्नी को लहूलुहान कर बेटी छीनकर गायब हुए आरोपी बाप को पुलिस ने धर दबोचा

बाप ने बेटा न होने पर पत्नी को लहूलुहान कर बेटी छीनकर गायब हुए आरोपी बाप को पुलिस ने धर दबोचा


मंडी जिले के नसलोह में एक बाप ने बेटा न होने पर अपनी एक दिन की बेटी को मार डाला। पत्नी को लहूलुहान कर बेटी को उससे छीनकर गायब हुए आरोपी बाप को पुलिस ने धर दबोचा है। पूछताछ में उसने हत्या करके नवजात को दफनाने की बात कुबूल ली है। आरोपी हरीश कुमार की निशानदेही पर पुलिस ने नवजात का शव बरामद कर लिया है।शुक्रवार को एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया ।


पुलिस को आरोपी की पत्नी ने बताया है कि उनका पहले से एक बेटा और बेटी हैं। उसका पति एक और बेटा चाहता था, लेकिन बेटी होने पर गुस्साए उसके पति ने इस दरिंदगी को अंजाम दिया है।दिल दहला देने वाली इस घटना से पहले आरोपी ने अपनी पत्नी को पीटकर लहूलुहान किया है।


उसे जोनल अस्पताल मंडी में भर्ती करवाया है। आरोपी शारीरिक रूप से अक्षम है। उसने प्रारंभिक पूछताछ में पत्नी के चरित्र पर भी सवाल उठाए हैं। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि आरोपी हरीश कुमार के खिलाफ धारा 498 ए, 307, 302 के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ