अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस के हाथ लगी कामयाबी, असलाह भी बरामद

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस के हाथ लगी कामयाबी, असलाह भी बरामद


 


शाहजहांपुर। घर के अंदर चल रही अवैध असलाह फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस को मौके से भारी मात्रा में बने तथा अधबने असलहों के साथ असलाह बनाने के उपकरण बरामद हुए। पकड़े गए आरोपी को आर्म्स एक्ट में जेल भेज दिया गया।खुटार थानाध्यक्ष जयशंकर सिंह ने बताया कि बीती रात एक व्यक्ति को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया। उससे जब पूछताछ की गई तो उसकी निशानदेही पर क्षेत्र के ग्राम नवदिया दरुदग्रा में उसके घर के अंदर चल रही अवैध असलाह फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ।


थानाध्यक्ष ने बताया कि ग्राम नवदिया दरुदग्रा निवासी दनने उर्फ नन्हे पुत्र दिलेराम को पकड़ा गया है। यह व्यक्ति पहले गिरोह बनाकर अवैध असलाह बनाकर बेचने का काम करते थे। इनके गिरोह का सरगना शकील की मौत हो चुकी है। नन्हे के घर में पकड़ी के अवैध असलाह फैक्ट्री से तीन तमंचे के साथ भारी मात्रा में असलहा बनाने के औजार बरामद किए गए। थानाध्यक्ष की माने तो यह लोग 500 रुपये की लागत से असलाह बनाकर उसे 1500 रुपये में बेच देते थे। इनके बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने पकड़े है नन्हे को आर्म्स एक्ट में जेल भेज दिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ