साउथ की मशहूर अभिनेत्री विजयलक्ष्मी ने खुदकुशी करने की कोशिश की है। विजयलक्ष्मी पिछले कई दिनों से तनाव में थीं। उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। विजयलक्ष्मी ने सोशल मीडिया पर कई वीडियो पोस्ट किए थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें काफी बुली किया जा रहा है जिसके चलते वे बहुत तनाव में हैं।
विजयलक्ष्मी ने रविवार को एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि उन्होंने कुछ ब्लड प्रेशर की दवाइयां खा ली हैं। और इसे खाने से उनका ब्लड प्रेशर कम होता चला जाएगा और फिर उनकी मौत हो जाएगी। इस बारे में पता चलने पर विजयलक्ष्मी को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
रविवार को पोस्ट किए हुए वीडियो में विजयलक्ष्मी ने कहा, ‘ये मेरा आखिरी वीडियो है। मैं पिछले चार महीनों से सीमान और उनकी पार्टी के लोगों की वजह से बहुत तनाव में हूं। मैंने अपने परिवार के लिए जिंदा रहने की कोशिश की लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है।’
वीडियो में आगे विजयलक्ष्मी ने कहा, ‘मुझे हरि नादर ने मीडिया में बहुत ज्यादा अपमानित किया है। मैंने ब्लडप्रेशर की गोलियां खा ली हैं। कुछ समय में मेरा ब्लड प्रेशर एकदम कम हो जाएगा और मेरी मौत हो जाएगी।’
0 टिप्पणियाँ