सुशांत सिंह राजपूत पर लगे यौन शोषण करने के आरोप लेकर कंगना रनौत और संजना सांघी आमने सामने 

सुशांत सिंह राजपूत पर लगे यौन शोषण करने के आरोप लेकर कंगना रनौत और संजना सांघी आमने सामने 


बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक बयान और दमदार अंदाज के लिए जानी जाती हैं. कुछ दिन पहले ट्विटर पर कंगना की टीम ने फिल्म 'दिल बेचारा' की लीड एक्ट्रेस संजना सांघी को फटकार लगाई थी. टीम कंगना का कहना था कि साल 2018 में जब सुशांत सिंह राजपूत पर मीटू मूवमेंट के तहत आरोप लगे, संजना ने काफी देर से इस पर सफाई पेश की थी. दरअसल, साल 2018 में फिल्म 'दिल बेचारा' की शूटिंग के दौरान कई खबरे आईं थी सुशांत ने संजना का यौन शोषण किया था. खबर अगस्त में आई थी और संजना ने अक्टूबर में सफाई दी थी.


 


इसे लेकर कंगना की टीम ने एक न्यूज पोर्टल के लिंक को शेयर करते हुए कहा था कि संजना ने देरी मीटू मामले में काफी देरी से सफाई दी थी. इस पर संजना सांघी ने भड़क गईं और उन्होंने कंगना रनौत पर निशाना साधा है. उन्होंने एक एंटरटेमेंट चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा,"किसी को ये तय करने का अधिकार नहीं कि क्या देर से हुआ या क्या नहीं. मैं पहले ही इसकी सफाई दे चुकी हैं और इसके बारे में बहुत कुछ कह चुकी हूं. उस वक्त, कोई देरी नहीं हुई थी. अफवाहों को ना फैलाएं. अफवाहों पर सफाई देना हमारी जिम्मेदारी नहीं है."


 


पहले ही दी सफाई


 


संजना ने आगे कहा,"उस घटना के मीटू मूवमेंट कहना सही नहीं है क्योंकि मैंने और सुशांत ने बता दिया था किसी भी तरह का शोषण नहीं हुआ था. जब दोनों ने सफाई दे दी है, तो इसे मीटू मूवमेंट से जुड़ी घटना नहीं बतानी चाहिए. मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म की पढ़ाई की है और ये वो पत्रकारिता मुझे न पढ़ा.। 


 


मुंबई पुलिस से जांच की मांग


 


बता दें कि कंगना रनौत की टीम ने 22 जुलाई को संजना पर लिए एक आर्टिकल का लिंक शेयर करते हुए लिखा था,"कई खबरों में दावा किया गया कि सुशांत ने संजना का रेप किया था, इस तरह की खबरें उस वक्त आम बात हो गई थीं, तब संजना ने इस बारे में क्यों स्पष्टीकरण नहीं दिया? जब सुशांत जिंदा थे तब संजना ने उनसे अपनी दोस्ती के किस्से इतनी लगन से सबको क्यों नहीं सुनाए? मुंबई पुलिस जांच करे."


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ