सोशल मीडिया पर दोस्ती कर नाबालिग से गैंगरेप, पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

सोशल मीडिया पर दोस्ती कर नाबालिग से गैंगरेप, पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज


पश्चिमी यूपी के सहारनपुर जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.


 


बतादें की पीड़ित लड़की से रेप का आरोप उसके सोशल मीडिया फ्रेंड्स पर लगा है. आरोप है कि इन दोस्तों ने लड़की से दोस्ती की और फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ बारी-बारी से अलग-अलग जगहों पर रेप किया. पीड़िता का आरोप है कि दरिंदों ने उसका वीडियो भी बना लिया. वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर वो कई बार उसके साथ रेप करते रहे. इस मामले में पीड़िता की मां ने जनकपुरी थाने में शिकायत दर्ज की है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तहरीर के आधार पर पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


इस संबंध में एसपी सिटी विनीत भटनागर ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि थाना जनकपुरी में एक महिला द्वारा जानकारी दी गई कि उसकी बेटी के साथ कुछ युवकों ने दुष्कर्म किया है. इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता का बयान व मेडिकल कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ