जनपद बागपत में शस्त्र अधिनियम में 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 03 तमंचे 315 बोर मय कारतूस बरामद।
थाना दोघट-
पुलिस द्वारा बामनौली तिराहे से अभियुक्त 1-प्रशान्त पुत्र बाबूराम 2-अंकित पुत्र मांगेराम निवासी पटटी तिरोसिया कस्बा व थाना दोघट जनपद बागपत को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तो के कब्जे से 02 तमंचे 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस नाजायज बरामद किये गये।
थाना रमाला
पुलिस द्वारा सूप नहर पुलिया से अभियुक्त 1-अययूब पुत्र बीनू निवासी पटटी भोजान कस्बा व थाना दोघट जनपद बागपत को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस नाजायज बरामद किये गये।
0 टिप्पणियाँ