राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सपा जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव ने वृद्धा आश्रम मे कपडे, व फल बाटकर मनाया अनोखा जन्मदिन 

राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सपा जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव ने वृद्धा आश्रम मे कपडे, व फल बाटकर मनाया अनोखा जन्मदिन 


  आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव मे नगर के प्रेमराजपूर मे निशुल्क वृद्धा आश्रम में जाकर वहां वृध्दो को कपडे, साडी,फल वितरण किया वहीं पेड़ भी लगाने का काम किया उन्होंने कहा अखिलेश यादव ही देश मे ऐसे नेता है जो गरीब किसानों की दर्द समझते हैं आज ऐसे महान नेता का जन्मदिन है तो हम लोग लाचार कमजोर की थोड़ी मदद करने का प्रयास किया आज जिस तरह वृध्दो को जब पता चला की अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर हमलोगों को ये तोफा मिला लोग बहुत प्रशंसा करते हुए बोले कि जब अखिलेश यादव की सरकार थी तो इस वृध्दा आश्रम मे हमलोगों को कोई कमी नहीं थी उन्होंने अखिलेश यादव को आशीर्वाद दिया और आगे मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया साथ मे श्याम बहादुर पाल ,हिशामुद्दीन शाह शकील अहमद,राहुल त्रिपाठी, शिवजीत यादव,डॉ लक्ष्मी कान्त यादव, अलमाश सिध्धिकी, संजीव यादव, अरशद कुरैशी, संजय आडवानी, आरिफ हबीब,अज्जू मौर्या, रिजवान हैदर ,शेखू, अंकित यादव, आदि


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ