राजस्थान में सियासी संकट के बीच कांग्रेस ने कल फिर विधायक दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में विधायकों की परेड कराई जाएगी। यह बैठक सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर होगी। बैठक में सचिन पायलट को शामिल होने का न्यौता दिया गया है। इससे पहले सोमवार को विधायकों की दोपहर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर बैठक हुई। बैठक के बाद अशोक गहलोत ने 107 विधायकों के साथ होने का दावा किया है। हालांकि मीटिंग के तुरंत बाद सभी विधायकों को होटल में भेज दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ