विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा “अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान” के क्रम में श्री मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व श्री राजेश कुमार तिवारी, क्षेत्राधिकारी बांसी के कुशल निर्देशन में प्रदीप कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक खेसरहा के नेतृत्व में थाना खेसरहा पुलिस बल द्वारा पचमोहनी तिराहे के पास विगत रात्रि 22/23-07-2020 को वाहन चेकिंग की जा रही थी । तिराहे के पास दो पहिया वाहन (स्कूटी) से एक संदिग्ध व्यक्ति आते हुये दिखाई दिया जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो चालक तेज गति से स्कूटी को पीछे घुमाकर भागने लगा । पुलिस द्वारा दौड़ाकर उसे पकड़ लिया गया । पकड़ने के बाद उस व्यक्ति की पहचान अमरजीत सिंह उर्फ़ अरविन्द सिंह उर्फ़ लल्ला उर्फ़ नट देहाती के रूप में हुई जो थाना खेसरहा का हिस्ट्रीशीटर भी है । अभियुक्त की जामा तलाशी में उसके पास से एक लाइसेंसी रिवाल्वर बरामद हुआ जो जांच से चोरी का पाया गया । वाहन के अभिलेख चैक करने पर वाहन भी चोरी का होना पाया गया । लाइसेंसी रिवाल्वर व स्कूटी बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खेसरहा पर मु0अ0सं0 113/2020 अन्तर्गत धारा 411/413/414 भादवि0 व 3/25/27 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर विवेचना थाना खेसरहा से प्रचलित है ।
बरामदगी का विवरण
01. 01 अदद लाइसेंसी रिवाल्वर (.32 बोर) ।
02. 01 अदद स्कूटी होंडा एवियेटर रजि0नं0 U.P.32.DL.0649 ।
03. 02 अदद जिंदा कारतूस ।
04. 160/- रू नकद ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
01. अमरजीत सिंह उर्फ़ अरविन्द सिंह उर्फ़ लल्ला उर्फ़ नट देहाती पुत्र योगेंद्र सिंह निवासी ग्राम कलनाखोर थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
01- मु0अ0सं0 22/2017 धारा 457/380 भादवि0 थाना गोमतीनगर जनपद लखनऊ ।
02- मु0अ0सं0 35/2017 धारा 457/380 भादवि0 थाना गोमतीनगर जनपद लखनऊ ।
03- मु0अ0सं0 51/2017 धारा 307 भादवि0 थाना गोमतीनगर जनपद लखनऊ ।
04- मु0अ0सं0 1007/2017 धारा 457/380 भादवि0 थाना गोमतीनगर जनपद लखनऊ ।
05- मु0अ0सं0 1211/2017 धारा 380/411 भादवि0 थाना गोमतीनगर जनपद लखनऊ ।
06- मु0अ0सं0 1227/2016 धारा 147/148/307 भादवि0 थाना गोमतीनगर जनपद लखनऊ ।
07- मु0अ0सं0 1353/2017 धारा 457/380/411 भादवि0 थाना गोमतीनगर जनपद लखनऊ ।
08- मु0अ0सं0 1364/2017 धारा 457/380 भादवि0 थाना गोमतीनगर जनपद लखनऊ ।
09- मु0अ0सं0 1366/2016 धारा 457/380 भादवि0 थाना गोमतीनगर जनपद लखनऊ ।
10- मु0अ0सं0 1369/2016 धारा 457/380/411 भादवि0 थाना गोमतीनगर जनपद लखनऊ ।
11- मु0अ0सं0 12/2014धारा 457/380 भादवि0 थाना गाजीपुर जनपद लखनऊ(होंडा एवियेटर) ।
12- मु0अ0सं0 66/2014 धारा 457/380भादवि0 थाना जानकीपुरम जनपद लखनऊ(लाइसेंसी रिवाल्वर) ।
इसके अतिरिक्त, अभियुक्त द्वारा पूछताछ में अन्य अपराधों में भी संलिप्त होने की बात स्वीकारी है, जिसके संम्बन्ध में अन्य जनपदों से जानकारी की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
01. प्रदीप कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।
02. उ0 नि0 विश्वमोहन राय थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।
03. आरक्षी सिद्धार्थ सिंह थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।
04. आरक्षी अंकित कुमार थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।
05. आरक्षी शिवप्रसाद सिंह थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।
06. मुख्य आरक्षी चालक श्री रहमत अली थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।
नोटः- उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा 5000/- रू. का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया है ।
0 टिप्पणियाँ