कानपुर में पुलिसकर्मियों पर गुरुवार देर रात हुए हमले में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए। इस पर बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि प्रदेश सरकार को कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर और चुस्त-दुरुस्त होने की जरूरत है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कानपुर में शातिर अपराधियों द्वारा एक भिड़न्त में डिप्टी एसपी सहित 8 पुलिसकर्मियों की मौत व 7 अन्य के घायल होने की घटना अति-दुःखद, शर्मनाक व दुर्भाग्यपूर्ण है। स्पष्ट है कि यूपी सरकार को खासकर कानून-व्यवस्था के मामले में और भी अधिक चुस्त-दुरुस्त होने की जरूरत है।
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि इस सनसनीखेज घटना के लिए सरकार को अपराधियों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ना चाहिए, चाहे इसके लिए विशेष अभियान ही चलाने की जरूरत क्यों न पड़े। सरकार मृतक पुलिस के परिवार को समुचित अनुग्रह राशि के साथ ही परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी भी दे। बसपा की यही मांग है।
0 टिप्पणियाँ