मुख्तार अंसारी के करीबी की करोड़ों रुपए की चल-अचल संपत्ति जब्त

मुख्तार अंसारी के करीबी की करोड़ों रुपए की चल-अचल संपत्ति जब्त


 शेखर श्रीवास्तव की रिपोर्ट


जौनपुर। पुलिस ने माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के सहयोगी व मछली माफिया रबिंद्र निषाद की करोड़ की चल-अचल संपत्ति समेत उसका बैंक खाता भी सीज कर दिया है, इसमें जोगियापुर मोहल्ले में बन रहे आलिशान शापिंग मॉल दो चार पहिया वाहन व एक बुलेट मोटरसाइकिल भी शामिल है। एसपी अशोक कुमार ने बताया कि नगर कोतवाली थानाक्षेत्र के जोगियापुर मोहल्ले के निवासी मछली ब्यापारी रबिंद्र निषाद का कलेक्शन सीधे पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी से हैं,यह खुलासा होते हुए उसे गिरफ्तार करके उस पर गैंगस्टर एक्टकी कार्यवाही की गई है,यह मछली माफिया अपराध से अर्जित की गई संम्पति अपने विचार अपने भाई अरबिंद निषाद व पत्नी गुंजा के नाम है।इन सभी संपतियों को जब्त किया गया है।


   जब्त की संपत्ति का विवरण


1.वाहन नं USF0391 रायल इनफील्ड बुलेट अनुमानित कीमत 100000/.


2.वाहन UP.62AT 3034 पिक अप --अनुमानित कीमत 5,00000


3.वाहन UP.62AT 5816 पिकप अनुमानित कीमत 5,00000


4.मो0 जोगियापुर में एक किता मकान अनुमानित कीमत--55,00000


5.मो0 जोगियापुर में रत्ति द फिशर के नाम से शापिंग मॉल अनुमानित कीमत --2,90,00000


6. I.C.I.C.I बैंक में बचत खाते में कुल--582082/--रुपया 


7.I.C.I.C.I बैंक में चालू खाता में कुल --962886/--रूपया 


  शेखर श्रीवास्तव पत्रकार जौनपुर


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ