जौनपुर:पंजाब जेल में बंद मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के कारोबारियों पर वाराणसी ज़ोन के कई जिलों की तरह जौनपुर में भी पुलिस का शिकंजा कसने लगा है मंगलवार को पुलिस ने शहर के सिपाह मोहल्ले में दबिश देकर एक करीबी को हिरासत में लिया है इस कार्यवाही की भनक लगते ही मुख्तार से ताल्लुक रखने वाले कई सफेदपोश भूमिगत हो गए हैं पुलिस ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनकी गतिविधियों पर पैनी नजर रखे हुए हैं जल्दी पूछताछ करने के लिए कुछ और को भी हिरासत में लिये जाने के संकेत मिल रहे हैं जिला पुलिस को खुफिया तंत्र ने इनपुट दिया है कि मुख्तार अंसारी से ताल्लुक रखने वाले कई सफेदपोश जिलै में मौजूद हैं इनकी हर गतिविधि पर नजर रखनी चाहिए इसके बाद मंगलवार सुबह करीब सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह ने शहर कोतवाल पावन कुमार उपाध्याय व लाइन बाजार प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश सिंह व भारी पुलिस फोर्स के साथ सिपाह मोहल्ले में एक मकान पर दबिश दी जहां नामवर जो मुख्तार का करीबी बताया जा रहा है को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है
सुत्रो के अनुसार वह खुद दो जिलों में मुख्तार का दाहिना होने का दावा करते हुए रौब जमाया करता था अतीत में मुख्तार अंसारी का जौनपुर आगमन पर्व आगे पीछे लगाया जाता था मुख्तार के कनेक्सन रखने वाले कई अन्य सफेदपोश भी पुलिस की राडार पर है उनकी हर गतिविधि पर पुलिस व खुफिया तंत्र बराबर नजर रखे हुए है जल्दी कुछ और को पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में ले सकती है इस बारे सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह ने कहा कि छापेमारी की लेकिन कुछ खास सुराग नहीं मिला जुड़ें लोगों से आगे भी कार्यवाही होती रहेगी
0 टिप्पणियाँ