महराजगंज :कमिश्नर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर अधिकारियों को बाढ़ व बचाव को लेकर अलर्ट रहने का दिये निर्देश

महराजगंज :कमिश्नर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर अधिकारियों को बाढ़ व बचाव को लेकर अलर्ट रहने का दिये निर्देश


कमिश्नर और महराजगंज के नोडल अधिकारी जयंत नार्लिकर बुधवार को जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर अधिकारियों को बाढ़ व बचाव को लेकर अलर्ट रहने का निर्देश दिया। फरेंदा तहसील सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिया कि कोविड-19, इंसेफेलाइटिस, बाढ़ बचाव कार्य में लापरवाही न करें। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।


कमिश्नर सबसे पहले धानी ब्लाक के राप्तीनगर के पुल पर पहुंचकर राप्ती नदी व पवह नाला के जलस्तर का मुआयना किया। जलस्तर बढ़ने से होने वाले खतरों के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। ड्रेनेज व सिंचाई विभाग के आधिकारियों से बाढ़ से बचाव के लिए की गई तैयारी के बारे में पूछताछ की। जो कार्य कार्य कराए जाने हैं उसकी रिपोर्ट मांगी।


कहा कि बाढ़ व राहत बचाव कार्य को लेकर कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।नाव, नाविक, स्टीमर, गोताखोर सभी तैयार कर लें।


फरेंदा विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने गोरखपुर क्षेत्र के बंधों की स्थिति के बारे में कमिश्नर को बताया। निरीक्षण के दौरान कई फरियादी अपनी समस्या लेकर कमिश्नर के पास पहुंचे, लेकिन समय की कमी के कारण वह दो लोगों का प्रार्थना पत्र ही ले पाए। इस दौरान डीएम डॉ. उज्ज्वल कुमार, सीडीओ पवन अग्रवाल, एएसपी निवेश कटियार, एसडीएम फरेंदा राजेश जायसवाल, आधिशासी अभियंता धर्मेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे। 


 


कोरोना रोकने पर हुआ मंथन, दो का वेतन रोका 


नदी व नाला का जायजा लेने के बाद कमिश्नर ने फरेंदा तहसील सभागार में एक घंटा तक अधिकारियों की बैठक की। इसमें कोराना संक्रमण को लेकर गहन समीक्षा की। संचारी रोग व इंसेफेलाइटिस में लापरवाही के आरोप में डॉक्टर राकेश कुमार व डॉक्टर विशाल चौधरी का वेतन रोकने का निर्देश दिया। कोरोना संक्रमण में संतोषजनक कार्य नहीं करने पर सीएमओ को कड़ी हिदायत दी। उन्होंने कहा कि कोविड के खिलाफ शासन-प्रशासन अच्छी लड़ाई लड़ रहा है। 


संक्रमण को देखते हुए इसकी जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है। मंडल में 80 हजार व महराजगंज में 16 हजार जांचें हो चुकी हैं। सभी सीएचसी, पीएचसी पर जांच की सुविधा है। संक्रमितों के लिए होम आइसोलेट की सुविधा दे दी गई है। महाव नाला के बार बार टूटने पर कहा कि इसके लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ