कुशीनगर: पुलिया में नहाने गए मामा-भांजे की डूबकर दर्दनाक मौत, दोनों परिवारों में पसरा मातम

कुशीनगर: पुलिया में नहाने गए मामा-भांजे की डूबकर दर्दनाक मौत, दोनों परिवारों में पसरा मातम


कुशीनगर के पटहेरवा थाना क्षेत्र के समउर बाजार कस्बा निवासी दो बच्‍चों की कस्बे से सटे बिहार बार्डर स्थित जलमग्न चंवर में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। दोनों बच्‍चों के बीच आपस में मामा- भांजे का रिश्‍‍‍‍ता था। मौत की सूचना घर पहुंचते ही दोनों परिवारों में मातम पसर गया। इनमें एक घर का इकलौता चिराग था।


 


तरया सुजान थाना क्षेत्र सियरहा निवासी अच्छे लाल खरवार का 15 वर्षीय पुत्र मुकुल समउर बाजार निवासी अपने मामा के घर रहकर पढ़ाई करता था। बुधवार को दोपहर दो बजे के करीब वह अपने 16 वर्षीय मामा अमन पुत्र उत्तिम खरवार व गांव के अन्य युवकों के साथ कस्बे से सटे बिहार बार्डर स्थित जलमग्न चंवर की पुलिया पर नहाने गए थे। दोनों किशोर पुलिया से छलांग लगाते ही तेज धारा में बहते हुए समीप में बरसात के पूर्व एक खेत से निकाले गए मिट्टी के गड्ढे में पहुंच कर डूबने लगे। उन्हें डूबता देख साथ गए अन्य बच्चे उन्हें बचाने के लिए शोर मचाते हुए घर की तरफ भागे। 


 


घटना स्थल पर ग्रामीणों के साथ पहुंचे परिजनों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों किशोरों को पानी से निकालकर न्यू पीएसी समउर व वहां से फाजिलनगर के एक प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने दोनों किशोरों को मृत घोषित कर दिया। दो किशोरों की मौत की खबर गांव पहुंचते ही पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस पहुंचने के बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने इनकार कर दिया। अमन पांच बहनों के बाद पैदा हुआ था।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ